सिधारी। चोरी/नकबजनी के कुल 13 घटनाओं का सफल अनावरण में 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। चोरी के 10 अंगुठी, 08 बिछिया, 07 जोड़ी पायल, 04 चांदी का सिक्का, 04 जोड़ी बाली, 03 चेन, 02 कील, 01 लाकेट, 01 मंगल सूत्र, 01 मंटीका, 01 नथिया, 01 सिंहोरा, 01 सूई धागा कान का, 04 लाख 35 सौ रूपये नकद (कुल बरामदगी 25 लाख रूपयें) व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल बरामद। हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में दिनांक- 21.12.2024 को थाना सिधारी व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी/नकबजनी के कुल 13 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए चोरी के 47 आभूषण (कीमत 07 लाख रूपयें), 04 लाख 35 सौ रूपयें नकद (कुल बरामदगी 25 लाख रूपयें) व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
गिरफ्तारी/घटना का अनावरण-
दिनांक- 17.12.2024 को सर्फुद्दीनपुर में चोरी की घटना हुई जिसमें सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से चोरी करने आये अभियुक्त मोटरसाइकिल से थे, जो घटना करते समय फोन से बात करते हुए दिख रहे थे, जिस आधार पर सर्विलांस सेल की मदद से घटना स्थल का बीटीएस निकाला गया जिसमें 02 नम्बर संदिग्ध मिले जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्य करते हुए दिनांक 21.12.2024 को उ0नि0 राजीव कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 उमेश चन्द यादव मय हमराह का0 अखिलेश यादव थाना कोतवाली व प्रभारी स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा भदुली पुल जिन्नाद बाबा के स्थान से समय करीब 22.50 बजे रात्रि में 02 अभियुक्तों को चोरी/नकबजनी के चोरी के 10 अंगुठी, 08 बिछिया, 07 जोड़ी पायल, 04 चांदी का सिक्का, 04 जोड़ी बाली, 03 चेन, 02 कील, 01 लाकेट, 01 मंगल सूत्र, 01 मंटीका, 01 नथिया, 01 सिंहोरा, 01 सूई धागा कान का, 04 लाख 35 सौ रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल (कुल बरामदगी 25 लाख रूपयें) के साथ 02 अभियुक्तो को
1. सुरेन्द्र वाजपेयी पुत्र कृपाशंकर वाजपेयी ग्राम – हासापुर थाना – तहबरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 45 वर्ष
2. विशाल राजभर पुत्र विनोद राजभर ग्राम – गौरी थाना –अहरौला जनपद – आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग प्रतिदिन सुबह कावासकी निन्जा बाइक से शहर व गांव क्षेत्रों में ताले लगें घरों को चिह्नित करते थे तथा रात्रि में 10.00 बजे बिना नम्बर प्लेट की प्लेटिना बाइक से चिह्नित जगहों पर जाते है और जिस घर में ताला लगा होता था, वहां पहुँचकर चोरी के दौरान अभियुक्त सुरेन्द्र बाइक से बाहर खड़ा रहकर आने जाने वालों की रेंकी करता था और अभियुक्त विशाल द्वारा घर पर लगें तालें को कटर की मदद से काटकर तथा रम्मा से आलमारी व सूटकेश तोड़कर कीमती सामान को चुराकर भाग जाते थे। इस प्रकार दोनो अभियुक्तों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।