धीरज, देवल संवाददाता। हरिऔध कला केंद्र में पेंशनरों के विभिन्न समस्याओं की सुनवाई एवं निराकरण हेतु पेंशनर दिवस का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा व संयुक्त निदेशक पेंशन जय नारायण झा एवं मुख्य कोषाधिकारी अनुराग कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा ने 104 वर्षीय जुबैदा, 98 वर्षीय मुक्तेश्वर नाथ चौबे एवं 96 वर्षीय ललिता यादव सहित अन्य पेंशनरों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा ने मुख्य कोषाधिकारी एवं संयुक्त निदेशक पेंशन को पेंशनरों की समस्याओं को सुनकर यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि पेंशनरों को बार-बार कार्यालय ना बुलाया जाए. उनकी समस्याओं का निराकरण एक ही बार में सुनिश्चित किया जाए. इस अवसर पर विभिन्न पेंशनरों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किया एवं पेंशन से संबंधित समस्याओं को अवगत कराया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पेंशन जय नारायण झा,मुख्य कोषाधिकारी अनुराग कुमार श्रीवास्तव एवं वित्तीय परामर्शदाता गिरीश चन्द यादव सहित अन्य पेंशनर उपस्थित रहे।
पेंशन संबंधित समस्याओं की सुनवाई एवं निराकरण हेतु पेंशनर दिवस का आयोजन
दिसंबर 17, 2024
0
Tags