देवल संवाददाता। दिनाँक 17.12.2024 दिन मंगलवार को वाहिनी में पीएसी संस्थापना दिवस -2024 काफी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम वाहिनी क्वार्टर गार्द पर सेनानायक महोदय श्री सुशील कुमार शुक्ला (आईपीएस) के द्वारा पीएसी ध्वज को पूरे मान- सम्मान के साथ फहराया गया और सलामी दी गई। इसके बाद महोदय द्वारा पीएसी स्थापना वर्ष 1948 से अब तक के गौरवशाली यात्रा को अपने संबोधन के दौरान बताया गया।
अपने प्रदेश में महत्वपूर्ण ड्यूटी संपादित करने के साथ-साथ पीएसी प्रदेश के बाहर भी चुनाव व महत्वपूर्ण ड्यूटी सकुशल संपादित करते आ रही है। वर्तमान में पीएसी को 3 जोन,07 सेक्टर और 33 वाहिनियों में बांटा गया है. जिसमें 225 कंपनियां सकुशल ड्यूटी संपादित कर रही है।
इसके उपरांत वाहिनी के एच-दल एवं वाहिनी के हेडक्वार्टर के टीमों के मध्य वॉलीबॉल के मैच का आयोजन किया। विजेता टीम को सेनानायक महोदय द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी क्रम में वाहिनी के सर्वश्रेष्ठ आवासों का चयन समिति द्वारा चयन किया गया जिसके टाइप फर्स्ट में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शशांक शेखर पाण्डेय का आवास, टाइप सेकंड के आवासों में मुख्यआरक्षी अखिलेश सिंह का आवास व टाइप थर्ड के आवासों में पीसी बिजेंद्र सिंह के आवास का व बैरकों में वाहिनी कर्तव्य दल के बैरक का चयन किया गया एवम सभी को पुरस्कृत किया गया।शाम को बड़े खाने का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सूबेदार मेजर बिजेंद्र सिंह,सहायक शिविरपाल सुंदर,ड्यूटी दल प्रभारी दयानंद यादव व वाहिनी में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।