देवल संवादाता,इंदारा। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व द्वारा मंडल अध्यक्ष,शिवप्रताप चौरसिया व अदरी से जिला प्रतिनिधि चन्दन गुप्ता चुना गया है। जिसे लेकर जनपद के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं में खुशी व्याप्त है।भाजपा नेता प्रिंस गुप्ता के निवास पर क्षेत्रीय समर्थको ने फूल मालाओं और गगनभेदी नारो के साथ ही मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया।अदरी नगर पंचायत निवासी चन्दन गुप्ता ने पार्टी को धन्यवाद देते हुए युवा नेता ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है। उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए नौजवानों, किसानों,गरीबो,शोषितों की आवाज बुलंद करता रहूंगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ नूपुर अग्रवाल जिलाध्यक्ष,चन्दन गुप्ता,प्रिंस गुप्ता,सुनील गुप्ता क्षेत्रीय महामंत्री गोरखपुर,रामाश्रय मौर्य जिला महामंत्री,राकेश मिश्रा जिला महामंत्री,संतोष कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष,राघवेंद्र राय शर्मा जिला मंत्री आदि ने एक दूसरे को मिठाईयां खिला कर खुशी व्यक्त किए।