संतोष, देवल संवाददाता। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव रहे, जिन्होंने उपस्थित पत्रकारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव वीरभद्र प्रताप सिंह और जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण उपाध्याय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया। बैठक में पत्रकारिता में आ रही गिरावट और संगठन को मजबूत करने के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखना हर पत्रकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने संगठन की एकजुटता पर विशेष बल दिया।
बैठक में क्षेत्रीय पत्रकारों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को भी साझा किया। कार्यक्रम में पत्रकारिता के उत्थान और बेहतर समन्वय के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए।यह बैठक संगठन की एकता को बढ़ावा देने और पत्रकारिता में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।इस मौके पर तहसील अध्यक्ष अखिलेश चौबे, जिला उपाध्यक्ष संतोष मिश्रा, नीरज चौरसिया, बजरंगी सेठ, मनोज सिंह, ओंकार मिश्रा, संतोष चौबे, सुमित उपाध्याय, हरिकेश विश्वकर्मा, राजबली निषाद, प्रवीण सिंह, फूलचंद यादव सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।