आजमगढ़। दिनांक 27.12.2024 को उ0नि0 विनय कुमार सहाय मय हमराह के साथ थाना स्थानीय से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व शांति व्यवस्था ड्यूटी चेकिंग बैंक में मामूर होकर पाण्डेय बाजार तिराहा के पास पहुंचे तो जरिये मुखबिर सूचना मिली कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (एक्स) पर कुछ व्यक्तियों द्वारा गाली गलौज एंव हत्या करने की धमकी भरे वार्तालाप को पोस्ट किया गया है जिससे जनता के लोगों में भय एंव संत्रास कारित हो रहा है । मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 के द्वारा ट्विटर पर लिंक को खोलकर देखा गया तो 1.अमित यादव पुत्र शिवबदन यादव नि0 बैकुठधाम मंदिर के बगल में ब्रह्मस्थान थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 2.रिशु सिंह पुत्र संजय सिंह नि0 उपरोक्त 3.मुकेश यादव पुत्र छोटे यादव नि0 देवपार थाना कन्धरापुर आजमगढ़ 4.मुकेश गिरी पुत्र मदन गिरी नि0 करतालपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा मुँह मे सिगरेट लगा कर पार्टी करने की बात कर रहे है तथा गंदी गाली देते हुये कह रहे है कि जिस दिन हम लोग इकट्ठा हो जायेगे ब्रह्मस्थान में कोई टिक नहीं पायेगा अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस तरह पोस्ट किया जाने से जनता के लोगो में भय एंव संत्रास कारित हो रहा है। जनता के लोग आपस में उक्त पोस्ट के बारे में वार्तालाप कर रहै हैं । अभियुक्तों उपरोक्त का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 353/352/351(3) bns का अपराध है । जिसके आधार पर दिनांक 27.12.24 को थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 676/24 धारा 353,352,351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया। दिनांक 30.12.2024 को उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव, मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों 1. रिषु सिंह पुत्र संजय सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन करतालपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ 2. मुकेश गिरि पुत्र मदन गिरी उम्र 24 वर्ष को ब्रह्मस्थान से समय करीब 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार् अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
सोशल मीडिया पर गाली-गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
दिसंबर 30, 2024
0
Tags