आमिर, देवल ब्यूरो ।मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के जंघई रोड पर स्थित मण्डी समिति के सामने रविवार को दिन में 10 बजे से शान्ति विलास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रयागराज की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. अजय शुक्ला के निर्देशन में किडनी के मरीज को देखा गया। हड्डी के लगभग सौ मरीजों को देखा गया तथा कार्डियो के लिए लगभग सौ मरीजों की जाँच की गयी। शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों की जांच एवं नि:शुल्क दवा वितरण एवं वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया। शिविर में डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. योगेश जी, डॉ. शाह आलम एवं किडनी के चिकित्सक, महिला प्रसूति रोग के डॉक्टर, पैथोलॉजी के लिए पैथोलॉजी प्रभारी प्रभात मिश्रा, अनुज मिश्रा, अस्पताल के मीडिया प्रभारी रोहित, अभय कुमार, अंशु, सुनील जी, अनुज जी आदि उपस्थित रहे। बताया गया कि उक्त शिविर का आयोजन लाइव ड्रग केयर एजेंसी के विवेक पाठक ने किया।