कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करना ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य है। पत्रकारों की समस्याओं को लेकर हमारा संगठन शासन प्रशासन से मिलकर उसका समाधान करने के लिए सदैव तैयार रहता है। लेकिन केवल समाचारों के लेखन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। निष्पक्ष खबरें लिखी जानी चाहिए सभी का पक्ष उजागिर करना हमारी जिम्मेदारी है। उक्त बातें गोविंद साहब डाक बंगले पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित गोष्टी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कही। उन्होंने संगठन के संबंध में उपस्थित पत्रकारों को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख भियांव गौरव सिंह ने पत्रकारों से जनहित की खबरों को लिखे जाने की आवश्यकता बताई और पत्रकारों की समस्याओं के लिए उनके साथ मिलकर संघर्ष करने की बात कही। श्री सिंह ने आगे कहा कि निडर होकर पत्रकारिता करें क्योंकि डरा हुआ पत्रकार मरा हुआ समाज पैदा करता है।
संगठन के प्रदेश महासचिव वीरभद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में संगठन को मजबूत बनाने का आवाहन किया। उन्होंने संगठन की उपलब्धियां की विस्तार से चर्चा की।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं अयोध्या मंडल के संरक्षक शरीफ मसूदी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए पत्रकारों से निष्पक्ष और निडर होकर खबरें लिखने का आवाहन किया।
इस अवसर पर पत्रकारों एवं अतिथियों का शाल एवं स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
संगठन के जिला महामंत्री शिवकुमार गुप्ता, जिला संगठन मंत्री कृष्ण चंद्र दूबे, संत कबीरनगर जिला अध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी, आजमगढ़ जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय, जिला अध्यक्ष अंबेडकरनगर सुनील सिंह, वरिष्ठ पत्रकार रुद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष लालमणि गौड़, दैनिक जनमोर्चा के पत्रकार अनीस मसूदी ने गोष्ठी को संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील सिंह तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन जलालपुर तहसील अध्यक्ष नियाज़ तौहीद सिद्दीकी ने किया। आलापुर तहसील अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डॉक्टर घनश्याम भारती को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर गिरजा शंकर विद्यार्थी, रवींद्र वर्मा, दिनेश वर्मा, राजबहादुर यादव ,मोहम्मद शमीम, डी. एस. यादव, जय राम निषाद, अनीस मसूदी, वरिष्ठ पत्रकार रुद्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, वागीश त्रिपाठी, राजमंगल सिंह, नियाज़ तौहीद सिद्दीकी,कृष्ना सिंह, लालमणि गौड़, इसरार अहमद, मेला अध्यक्ष भौमेंद्र सिंह उर्फ पप्पू, राम यश भारती, समाजसेवी सुनील सिंह, योगेंद्र यादव, राजकुमार मौर्य सालिम फारुकी, प्रदीप कुमार सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।