देवल संवाददाता, गोरखपुर ।बशारतपुर के खरैया पोखरा के सुंदरीकरण में बांधा बने अवैध निर्माण पर बुधवार को बुलडोजर चला। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण को तोड़ा। कुछ माह पूर्व नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त पैमाइश में 01.55 एकड़ क्षेत्रफल में जिन 15 लोगों का अवैध कब्जा मिला था, नगर निगम ने सभी को नोटिस भी जारी किया था।
6 लोगों ने पक्का निर्माण करा रखा है। जबकि, कुछ ने खाली प्लाट पर चहारदीवारी चलाकर कब्जा किया है।
हालांकि लोगों का कहना है कि उनको कोई नोटिस नहीं मिली। कारवाई के दौरान महिलाएं और बुजुर्ग बुलडोजर के आगे आने लगे जिनको पुलिस ने हटाया। अपने आशियाने टूटते देख वहां पर चीख पुकार मच गई।
पैमाइश के दौरान स्पष्ट हुआ था कि अभिलेखों में तालाब का मूल रकबा 3.41 एकड़ है, जबकि मौके पर करीब डेढ़ एकड़ भूमि पर कब्जा है। सोमवार को प्रवर्तन दल ने बकायदा लाउडस्पीकर के जरिए घोषणा कर अतिक्रमणकारियों को मंगलवार की सुबह तक अतिक्रमण हटा लेने का वक्त दिया था।