कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
जिले के आलापुर थानान्तर्गत ग्राम पंचायत चहोड़ा शाहपुर निवासी रामचन्दर सोनकर पुत्र गंगादर्शन सोनकर ने थाना प्रभारी आलापुर राकेश कुमार को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि प्रार्थी 25/12/2024 को रात 8:30 बजे अपनी मूंगफली की दुकान से वापस होते समय रास्ते में पालतू कुत्ते के अचानक हमले से दो पहिया वाहन से गिरते गिरते बच तो गया परंतु मालिक से शिकायत करने पर धीरेन्द्र (धीरू) पुत्र रामनिहोर पुत्र अज्ञात ने मिलकर भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारने लगे जिसमें प्रार्थी के कपड़े फट गये और नगद रखे रू•3000/ भी छीन लिए तत्काल सूचना पर डायल 112 ने पहुंच मामले को शांत कराया। परंतु पड़ताल में मीडिया ने पाया कि वह पालतू कुत्ता आजतक तकरीबन पचासों लोगों को अब तक काट चुका है जिसके बावत उस रास्ते से गुजरने वाले लोग आज भी भयभीत दिखते है।उस पालतू कुत्ते के बारे में किसी भी ग्रामीण से जानकारी ली जा सकती है।जिसके बावत थाना प्रभारी आलापुर राकेश कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांचोपरांत उचित कारवाई की जायगी।