धीरज, देवल संवाददाता। दिनांक 27.12.2024 को प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज अतलस पोखरा आजमगढ़ द्वारा प्रतिभा स्र्पोटस वीक का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी आजमगढ़ श्री सिराजुद्दीन एवं श्री अजेन्द्र राय राष्ट्रीय बैडमिन्टन कोच द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके साथ ही साथ पूर्व प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर एवं उनकी प्रतिमा पर सभी अतिथियो एवं शिक्षको द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। खेल का शुभारम्भ सर्व प्रथम मार्चपास द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रबन्धक को धन्यवाद देते हुए कहा कि सबसे पहले मै उनको बधाई देता हूँ कि जिन्होने स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेल शिक्षा व्यवस्था की है। और मै सभी अभिभावकों से अपील करूगां कि शिक्षा के साथ-साथ खेल के प्रति भी प्रेरित करे जिससे बच्चों के स्वाथ्य एवं मस्तिष्क का विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री रमाकान्त वर्मा ने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि स्कूली शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास करे जिससे कि वे अपने भविष्य को संवार सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ध्रवचंद मौर्य ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चे हमारे देश के कर्णधार है इसलिए हमे शिक्षा के साथ-साथ खेल खेलना भी आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।