देवल संवाददाता, लखनऊ।लखनऊ। राजाजीपुरम के सी ब्लॉक में शुक्रवार को रंजिश में मां-बेटे पर फायरिंग करने के मुख्य आरोपी ईशू यादव और उसके साथी अजय पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे ने बताया कि आलमनगर स्टेशन के पास से धरे गए दोनों आरोपी सी ब्लॉक हैदर कैनाल के रहने वाले हैं। दोनों के कब्जे से पिस्टल, दो कारतूस और घटना में इस्तेमाल एसयूवी मिली है। बता दें कि नंदू देवी व उनके बेटे राजीव के साथ पड़ोसी ईशू ने 21 दिसंबर को गाली गलौज कर मारपीट की थी। शुक्रवार शाम को वह अपने बेटे के साथ घर के गेट के सामने खड़ी थीं। तभी ईशू अपने दोस्त अजय पंडित, अरविंद और फैयाज के साथ एसयूवी से उनके घर के सामने पहुंचे और फायरिंग की थी। मामले में नामजद अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।