एनटीपीसी लिमिटेड, के निदेशक (परियोजना) श्री के एस सुंदरम ने एनटीपीसी टाण्डा की समीक्षा की। सरयू भवन अतिथि गृह पहुँचने पर टाण्डा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री जयदेव परिदा, श्री नील कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
अपने संक्षिप्त प्रवास पर श्री सुंदरम ने मुख्य महाप्रबंधक श्री परिदा तथा अन्य महाप्रबंधकों के साथ परियोजना के प्रथम और द्वितीय दोनों चरण के सयंत्रों का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कंट्रोल रुम, एफ.जी.डी. आदि का निरीक्षण करते हुए तैनात कर्मचारियों से वार्ता की और मार्गदर्शन भी किया। इस दौरान श्री सुंदरम ने आवासीय परिसर स्थित नवनिर्मित 'गेट कॉम्प्लेक्स' का उद्घाटन किया व साथ ही आवासीय परिसर में चल रहे नव निर्माण के कार्यों का अवलोकन कर आवश्यक सुझाव दिए।
इसके साथ ही परियोजना के प्रशासनिक भवन सम्मेलन कक्ष में यूनियन, एसोसिएशन एवं एस.एम.सी. सदस्यों के साथ बैठक कर गहन समीक्षा करके दिशा-निर्देश दिए।
प्रस्थान से पूर्व, निदेशक (परियोजना) श्री सुंदरम ने मुख्य महाप्रबंधक श्री परिदा के साथ परियोजना के अतिथि गृह प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।