देवल संवादाता,मऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 27 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे नई दिल्ली में घरौनी वितरण का कार्य किया जाएगा। इस पूरे प्रोग्राम का सजीव प्रसारण जनपद मुख्यालय सहित समस्त ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत में किया जाएगा।नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के समापन के उपरांत जनपद मुख्यालय एवं समस्त ग्राम पंचायत में भी स्थानीय स्तर पर घरौनी वितरण का कार्य किया जाएगा।इस हेतु जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। कार्यक्रम के दौरान घरौनी बनने से होने वाले फायदा से लोगों को अवगत भी कराया जाएगा। इन कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर घरौनी वितरण कर लोगों को घरौली के लाभों से अवगत कराया जाएगा।
स्वामित्व योजना के तहत 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाएगा (प्रॉपर्टी कार्ड) घरौनी का वितरण
दिसंबर 25, 2024
0
Tags