देवल संवादाता,मऊ। जिला क्रीडाधिकारी डी.पी.सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय,उ0प्र0 तथा उ0प्र0 कुश्ती संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय द्वारा डॉ0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कुश्ती का आयोजन दिनांक 26 से 27 दिसम्बर, 2024 तक किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी,मऊ द्वारा दिनांक 26 दिसम्बर,2024 को किया जाएगा तथा प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 27 दिसम्बर,2024 को किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों से लगभग 200 जूनियर बालिका कुश्ती खिलाडी प्रतिभाग करेंगी। आप सभी खेल प्रेमी उक्त प्रतियोगिता में सादर आमंत्रित है। डॉ0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में भारी से भारी संख्या में उपस्थित हो कर प्रतियोगिता को सफल बनाये।