देवल संवादाता,मऊ। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने एवं बाधामुक्त वातावरण प्रदान किए जाने हेतु कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का चिनांकन एवं वितरण समस्त विकास खण्डों पर दिनांक 04 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक पात्र दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम उपकरण कृत्रिम हाथ/पैर,कैलीपर,जूता आदि प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ/पैर कटे हुए हो या पैर टेढ़ा-मेढ़ा हो,उन्हें चलने में असुविधा हो रही हो,वे इस शिविर में नि:शुल्क कृत्रिम उपकरण प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते हैं। विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित शिविर में पात्र दिव्यांगजनों को चिनांकन एवं वितरण का कार्य साथ-साथ किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों को अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र,आधार कार्ड की छाया प्रति,दो पासपोर्ट आकार का नवीनतम फोटोग्राफ्स,आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति लाना आवश्यक होगा।उन्होंने बताया कि विकास खण्ड कोपागंज एवं घोसी में 04 जनवरी को,दोहरीघाट एवं बड़राव में 07 जनवरी को,फतेहपुर मंडाव में 08 जनवरी को,परदहां एवं नगर क्षेत्र मऊनाथ भंजन में 09 जनवरी को, मोहम्मदाबाद गोहाना एवं रानीपुर में 10 जनवरी को तथा विकास खण्ड रतनपुरा में 13 जनवरी 2025 को शिविर लगाया जाएगा। शिविर का समय 10:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा।
दिव्यांगजनों हेतु नि:शुल्क कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन 04 जनवरी से 13 जनवरी तक
दिसंबर 31, 2024
0
Tags