देवल संवादाता,मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नगर की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले 3 वर्ष से 6 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों हेतु हॉट कुक्ड मील योजना का आंगनबाड़ी केंद्रों पर क्रियान्वयन तथा आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण,शौचालय,लर्निंग लैब के रूप में चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 129 आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिस ब्लॉक में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है। उसको तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु जिस ग्राम पंचायत में जमीन का चिन्हांकन नहीं हुआ है वहां पर 1 से 2 दिन के अंदर कमेटी बनाकर जमीन का चिन्हांकन करें एवं जिस ग्राम पंचायत में इस हफ्ते जमीन का चिन्हांकन नहीं होता है उसकी सूचना अवश्य देने के भी निर्देश दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिस विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु जमीन की समस्या हो रही है उसका निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की समीक्षा में ट्रेनिंग का कार्य पूर्ण होने के उपरांत आंगनबाड़ियों की आईडी जेनरेट होने में कम प्रगति पाई गई जिसमें मोहम्मदाबाद गोहना एवं दोहरीघाट ब्लॉक में एक भी आईडी जेनरेट न होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने जल्द से जल्द आंगनबाड़ियों की आईडी जेनरेट करने के सख्त निर्देश दिए। बाल विकास परियोजना कार्यालय भवन हेतु भूमि का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश सीडीपीओ को दिए एवं जहां पर भवन है और वह जर्जर स्थिति में है उसकी मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। लर्निंग लैब हेतु चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों की समीक्षा में 45 लर्निंग लैब अपूर्ण पाया गया। फतेहपुर मंडाव ब्लॉक में ज्यादा लर्निंग लैब अपूर्ण होने पर इसको जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। स्टेडियो मीटर मशीन की समीक्षा के दौरान 981 मशीन खराब,इन्फेंट वेइंग स्केल मशीन की समीक्षा में 722 मशीन खराब, मदर कम चाइल्ड वेइंग मशीन में 1120 मशीन खराब पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सीडीपीओ को तत्काल नई मशीन खरीदने के निर्देश दिए गए एवं अगली बैठक में जिस सीडीपीओ की स्थिति खराब पाई गई उसके खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई। एनआरसी एडमिशन में भर्ती कराए गए बच्चों की संख्या में बड़राव,दोहरीघाट, रतनपुरा एवं रानीपुर की स्थिति सबसे खराब होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सीडीपीओ को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान डीसी मनरेगा,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी सहित समस्त सीडीपीओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।