आजमगढ़। हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में दिनांक- 26.12.24 को थाना तरवां जनपद आजमगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी / नकबनजी के कुल 04 घटनाओं का सफल अनावरण व अभियुक्तगण को कब्जे से 02 देशी तमंचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। दिनांक- 26.12.2024 को उ0नि0 रतन कुमार सिंह, उ0नि0 अरविन्द सिंह, उ0नि0 शिवम द्विवेदी मय हमराह द्वारा चेकिंग से ग्राम कोटीया खुटहन मोड से समय करीब 11.30 बजे से अभियुक्तगण 12 सरिया GALANTT 550-08 MM, एक लोहे की खिड़की, 02 टीन, 02 साडी 01 जोडी पायल सफेद धातु व 500 रूपया नगद , 02 साडी 600 रूपया नगद , व 02 साडी 02 जोडी पायल सफेद धातु व 550 रूपया नगद , 02 0.315बोर नाजायज असलहा व 02 0.315 बोर जिन्दा कारतूस , सीजशुदा व घटना में प्रयुक्त 01 DCM टाटा 1109 वाहन UP62T5916 सीज के साथ 04 अभियुक्तो को
1.डिम्पू यादव पुत्र शिवसागर यादव नि0 ग्राम परसूपुर (रासेपुर ) थाना तरवा आजमगढ
2. ध्यान यादव पुत्र पारस यादव नि0 ग्राम टोडरपुर थाना मेहनगर आजमगढ
3. डेभा यादव पुत्र कल्पू यादव नि0 ग्राम ऐरा कला थाना तरवा आजमगढ
4. विशाल सिह पुत्र स्व0 रामअवध सिह नि0 ग्राम रासेपुर थाना तरवा आजमगढ
को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग रात्रि में चिह्नित जगहों पर जाते है और जिस घर में ताला लगा होता है उसके घर का चैनल व दरवाजा तोड़कर घर में रखे आलमारी, बक्सा व अन्य कीमती सामान अन्य सामान को चुरा कर भाग जाते है । इस प्रकार हम लोगो द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।