आज़मगढ़। दिनांक- 25.12.24 को उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द मय हमराह द्वारा बवाली मोड थाना कोतवाली आजमगढ पर मौजूद थे कि समय 20.47 बजे इवेन्ट सख्या 48xxx के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धोबियाना गली कोल बाज बहादुर प्राइमरी स्कूल के पास थाना कोतवाली (प्रांजल यादव S/O राजाराम) स्थित घर मे राजाराम यादव व पत्नी संगीता यादव के बीच मारपीट हो रही है । इस सूचना पर मय PRV वाहन को लेकर प्राइमरी स्कूल के पास पहुचा जहां पर PRV वाहन को खड़ा कर हम लोग कालर के घर पहुचे जहां पर कालर से नाम पता पूछा गया इस पर वहां मौजूद राजाराम यादव व उसके भाई राणा प्रताप यादव हम पुलिस वालों को देखकर आक्रोशित हो गये और हम पुलिस वालो को भला बुरा तथा देख लेने की धमकी देते हुए भागने लगे । जिन्हे रोकने का प्रयास हम लोगो द्वारा किया गया तो ये दोनो गाली देते हुए हम लोगे के ऊपर जान से मारने की नीयत से ईट से हमला कर दिये जिससे हम लोग अपना बचाव किये परन्तु पास मे खड़ी PRV वाहन की सामने के शीशा पर राणा प्रताप यादव द्वारा ईट से मारा गया जिससे गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया इस प्रकार राणा प्रताप यादव सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाया गया व पुलिस PRV कर्मी के सा अमर्यादित व्यवहार व जान से मारने की नीयत से हमला किया गया PRV वाहन के सामने मुख्य शीशा टूटने के कारण PRV वाहन संख्या क्षतिग्रस्त हो गयी है । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 673/24 धारा 132,324(4),352,351(3) बीएनएस दि. 26.12.24 को पंजीकृत किया गया। दिनांक 27.12.24 को उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त 1. राजाराम यादव पुत्र रामवृक्ष यादव नि. कोल बाजबहादुर उम्र 36 वर्ष, 2. राणा प्रताप यादव पुत्र रामवृक्ष यादव नि. कोल बाजबहादुर उम्र 34 वर्ष थाना कोतवाली आजमगढ़ को समय 11.30 बजे अभियुक्त के घर ग्राम कोल बाजबहादुर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।