महाराजगंज, आजमगढ़। दिनांक 03.12.24 को वादी मुकदमा रामदीन मौर्य s/o स्व. कोमल मौर्य निवासी ग्राम-मेउड़िया थाना महाराजगंज जिला आजमगढ़ द्वारा थाना महाराजगंज पर लिखित तहरीर दिया गया कि विपक्षी 1. राधेश्याम मौर्य पुत्र स्व0 बेलास मौर्य उम्र करीब 52 वर्ष 2.श्रीराम मौर्य पुत्र स्व0 बेलास मौर्य उम्र करीब 56 वर्ष 3.दिलीप पुत्र श्रीराम मौर्य उम्र करीब 26 वर्ष 4. संदीप पुत्र श्रीराम मौर्य उम्र करीब 28 वर्ष 5. रामकरन मौर्य पुत्र श्रीराम मौर्य उम्र करीब 32 वर्ष 6. नागेन्द्र उर्फ दिनेश मौर्य पुत्र साहब उम्र करीब 48 वर्ष समस्त निवासी मेउड़िया थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा आवेदक की पत्नी को गाली गुप्ता देते हुए एक राय होकर मारा पीटा जिससे आवेदक की पत्नी के बेहोश हो गयी तथा आवेदक की बाउड्री तोड़ देना व जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 457/24 धारा 3(5),109/115(2)/351(2)/352/324(4) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री अकीक अहमद द्वारा सम्पादित की गई। उ0नि0 अकीक अहमद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामकरन मौर्य पुत्र श्रीराम मौर्य व दिलीप पुत्र श्रीराम मौर्य को उसके घर से समय करीब 08.40 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया।