निजामाबाद, आजमगढ़। दिनांक 04.12.24 को वादी चन्दन कुमार पुत्र श्रीलाल निवासी गौसपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ गाँव के एक दुकान पर सामान लेने गये थे तभी निखिल, एक बाल अपचारी और राम प्रकाश उर्फ कार्तिक पुत्र दीन निवासी असनी थाना निजामाबाद आजमगढ शराब के नशे मे बिना किसी विवाद के गाली गुप्ता देते हुये लाठी डण्डा व पत्थर से मारे पीटे व दाँत को तोड़ दिया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 553/24 धारा 115(2),352,351(3),117(2), 125 BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना व अग्रिम कार्यवाही हेतु उ0नि0 चन्द्रजीत यादव को सुपुर्द किया गया। सक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 125 BNS का लोप कर 118(2) BNS की वृद्धि की गयी। दिनांक 23.12.24 को उ0नि0 चन्द्रजीत यादव, उ0नि0 सुरज प्रसाद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त सम्बन्धित अभियुक्त 1. निखिल पुत्र लालजीत निवासी गौसपुर थाना निजामाबाद, आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष व बाल अपचारी को उनके घर से समय करीब 9.30 बजे नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
मारपीट करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
दिसंबर 23, 2024
0
Tags