कप्तानगंज, आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा चलाये जा रहे लावारिस वाहनो वाहन निस्तारण आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 23.12.2024 को थाना स्थानीय पर लावारिस में दाखिल वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया की कार्यवाही की गयी जिसमे नायब तहसीलदार श्रीमती वन्दना अहिरौला तहसील बूढनपुर , प्रभारी निरीक्षक महराजगंज व थानाध्यक्ष कप्तानगंज उपस्थिति रहे थाना स्थानीय पर पूर्व मे जप्त / लावारिश वाहनो की निलामी की गयी जिसमे कुल 69 दोपहिया वाहन व 8 चार पहिया वाहन का आर0टी0ओ0 द्वारा निर्धारित मूल्य 469500 रु0 निर्धारित था जिसमे कुल 36 आवेदकगण द्वारा निलामी मे भाग लिया गया जिसमे खुली बोली मे सर्वाधिक कृष्ण कुमार पुत्र सुबाष निवासी ग्राम हाफिजपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा सर्वाधिक बोली 501000 रु0 (पाँच लाख रुपये) की बोली बोली गयी । उपरोक्त वाहनो को सर्वाधिक बोली बोलने वाले कृष्ण कुमार को 07 दिवस के अन्दर शेष धनराशि जमाकर वाहन प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया ।