देवल संवाददाता। बूढ़नपुर आजमगढ कोयलसा ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने एकडंगी सरवनपुर गांव में हाल ही में हुए ग्राम प्रधान उदयभान के ऊपर ग्राम सभा में इंटर लॉकिंग कराते समय गांव के मनबढ़ दबंग किस्म के व्यक्ति उदयभान यादव द्वारा किये गए जानलेवा हमले के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए सीओ बूढ़नपुर किरनपाल सिंह को तहरीर सौंपकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस हमले में कुछ लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया है।ग्राम प्रधानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस घटना ने न केवल गांव की शांति को भंग किया है, बल्कि लोगों में भय का माहौल भी पैदा किया है। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।ग्राम प्रधानों ने तहरीर में मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। तहरीर में कहा गया है कि प्रशासन को जल्द से जल्द कदम उठाते हुए दोषियों को गिरफ्तार करना चाहिए और गांव में शांति बहाल करनी चाहिए।सीओ किरनपाल सिंह ने प्रधानों को आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी और गांव में सुरक्षा का माहौल बनाए रखा जाएगा। प्रधानों की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है, और सभी ने एक सुर में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर उदयभान, अमरनाथ सिंह, अनुराग सिंह, सुरजीत कुमार, हरिलाल प्रजापति, हरिओम निषाद, गफ्फार अहमद, पप्पू गौड़, रणविजय राजभर, श्रीपति राम, दिनेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कोयलसा ब्लॉक के प्रधानों ने एकडंगी सरवनपुर में हुए ग्राम प्रधान के ऊपर हमले के खिलाफ सीओ को दी तहरीर, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
नवंबर 17, 2024
0
Tags