संतोष मिश्रा, देवल संवाददाता। बूढ़नपुर के विकासखंड कोयलसा के प्रांगण में 62 जोड़ी का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा कराया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार द्वारा यह बड़ा ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है इस कार्यक्रम के माध्यम गरीब बेटियों के हाथ पीले कराए जा रहे हैं विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की अध्यक्षता कर रहे विकास खंड कोयलसा के खण्डविकास अधिकारी सागर सिंह ने कहा कि सरकार गरीबों को अनेक योजनाओं से लाभान्वित करके उन्हें सम्मान देने का काम कर रही है जिससे गरीब व्यक्ति भी सम्मान से अपने जीवन निर्वहन कर सके शादी विवाह में पहले गरीबो द्वारा कर्ज ले लिया जाता था जिसे चुकता ना कर पाने पर गरीब परिवार आत्महत्या को विवश हो जाता था कार्यक्रम के आयोजक एडीओ समाज कल्याण चंदन कुमार ने बताया कि 70 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था जिसमें से 62जोडे का आज विकासखंड कोयलसा में विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराया गया जिसमें आजमगढ़ जिले के तीन विकास खंडों के वर वधु शामिल रहे कोयलसा 19 जोड़े अतरौलिया के 24 जोड़ें तहबरपुर 19 जोड़े वर वधु शामिल हुए प्रत्येक जोड़े को 35000 हजार रुपए की धनराशि के साथ-साथ बक्सा एक सेट मोबाइल पायल आदि समाने दी गई इस मौके पर आलोक मिश्रा रमाशंकर जंगबहादुर सिंह अमरजीत सिंह मौजूद रहे।