शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल |गाजीपुर। 75वें संविधान दिवस के अवसर पर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के संगोष्ठी कक्ष में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका संचालन प्रोफे० (डॉ०) जी सिंह ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि अपना भारत संविधान के अनुसार चलता है । भारत का संविधान एक लिखित संविधान है और सभी लोगों को संविधान के नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और यह लोकतंत्र की सफलता का द्योतक है कि भारत अपना 75 वां संविधान दिवस आन बान शान से मना रहा है। प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि हम संविधान पर चल कर ही भारत को एक विकसित राष्ट्र बना सकते हैं और हमारा संविधान भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने की गारंटी है l आभार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० धर्मेन्द्र ने किया l इसके पूर्व 75 वें संविधान दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाईयों और रोवर्स रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में संविधान की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं और रोवर्स रेंजर्स तथा अन्य विद्यार्थियों को संविधान दिवस के बारे में तथा उसकी महत्ता और संविधान को अंगीकृत करने के लिए और समाज के लोगों को संविधान के बारे में जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रोफे० (डॉ०) एस एन सिंह, डॉक्टर लवजी सिंह, डॉक्टर रूचि मूर्ति सिंह, डॉक्टर कृष्ण कुमार पटेल, डॉ० अतुल कुमार सिंह, डॉ० त्रिनाथ मिश्रा, डॉ० अशोक कुमार, डॉक्टर उमा निवास मिश्रा के साथ महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
अपना देश भारत संविधान से चलता है – प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय
नवंबर 26, 2024
0
Tags