कृष्ण कुमार तिवारी,ब्यूरो चीफ, दैनिक देवल, अंबेडकर नगर |
जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़रहा में नवनिर्माणाधीन गौशाला में अराजक तत्वों का है कब्जा।
बता दें कि इस गौशाला की कहानी बड़ी अजीबोगरीब है। विगत दो साल से बनाया जा रहा है यह गौशाला लेकिन यह अभी तक पूरी तरह बन कर तैयार नहीं हुआ की इसमें किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा पूरी तरह कब्जा कर लिया गया है। इसमें वह अपने गायों को और इंजन गाड़ी रखकर कब्जा कर लिया है। बताया तो यहां तक जाता है कि इस गौशाला के निर्माण की नियत की गई धनराशि को काफी समय पहले ही निकाल कर खर्च कर दिया गया है। लेकिन अब यह निर्माण के लिए तरस रहा है। जहागीरगंज विकासखंड के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से विगत कई महीनो से इसे अपने कब्जा में करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस घटना से स्थानीय विकासखंड के अधिकारी पूरी तरह अनभिज्ञ है या उनकी सह से इस गौशाला को पर अधिग्रहण करवाया जा रहा है यह बहुत ही सोचनीय है।