कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ ,अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
जनपद मुख्यालय अवैध नर्सिंग होम और डायग्नोस्टिक सेंटरों की मंडी बनता जा रहा है।हालत ये है कि संचालकों की डिग्री का अता-पता नहीं है और विभागीय अधिकारी इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। संचालक बेहतर इलाज का दावा कर मरीजों को भर्ती कर मोटी रकम वसूल रहे हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं अस्पताल किया जाता है अबॉर्शन। जिले के प्रमुख कस्बों में बिना पंजीकरण के अस्पताल एवं मेडिकल क्लीनिक चलाने की होड़ मची है।जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे हैं जहां पर अबॉर्शन भी किया जाता है मीडिया की पड़ताल में बड़ा खुलासा हुआ फैजाबाद रोड पर स्थित लाल ब्रदर्स पेट्रोल पंप के निकट परिवार हॉस्पिटल का मीडिया द्वारा स्टिंग ऑपरेशन किया गया और इसका खुलासा किया गया जानकारी मिली थी कि फैजाबाद रोड पर स्थित परिवार हॉस्पिटल में अबॉर्शन किया जाता है मिली जानकारी के अनुसार इस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है मामले में मीडिया द्वारा पड़ताल किया गया और वहां पर स्थित डॉक्टर से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि 10000 प्लस अबॉर्शन का लगेगा आप अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट हमें दे दीजिए उसके उपरांत हम आपको निश्चित बता पाएंगे कि आपका कितना लगेगा। आखिर जनपद में मौत का सिलसिला चल रहा है , सीएमओ के कार्यवाही पर उंगलियां उठती दिख रही है सीएमओ अम्बेडकर नगर राजकुमार से पत्रकारों द्वारा जब लिस्ट मांगी जाती है तो वे गोपनीय है कहके पल्ला झाड़ देते हैं। मिली जानकारी अनुसार जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार द्वारा वसूली के बाबत कार्य किया जाता है मीडिया पर पड़ताल करती है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी वसूली आखिर जनता को कैसे पूर्ण विश्वास हो कि हम जहां इलाज करने जा रहे हैं वह पूरी तरह से सुरक्षित है। मीडिया द्वारा खबर चलाने के बाद सीएमओ द्वारा फॉर्मेलिटी नोटिस देकर पूरी कर दी जाती है और फिर वसूली का सिलसिला चलता है किसी प्रकार का हादसा होने पर कुछ दिन जनपद की जिम्मेदार अधिकारी अलर्ट होते हैं और जैसे-जैसे धन लक्ष्मी के दर्शन होते हैं फिर शांत हो जाते हैं।