देवल संवाददाता, मऊ। भारत सरकार के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत ब्रांच एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय,वाराणसी द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई),सहादतपुर,मऊ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा प्रवीण गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। स्वागत संबोधन आर. के. बरनवाल, सहायक निदेशक,शाखा एमएसएमई- विकास कार्यालय, वाराणसी द्वारा किया गया। इसके पश्चात शिव भारद्वाज,सहायक आयुक्त उद्योग,जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र,मऊ तथा अरुण यादव,प्रधानाचार्य,राजकीय आईटीआई,मऊ ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित किया और लाभार्थियों को अवगत कराया गया कि पी०एम० विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत 05 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। शासन स्तर से लाभार्थी को 400 हजार नगद एवं 15000 की निःशुल्क टुल्स प्राप्त कर सकते है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण गुप्ता,डोमेन एक्सपर्ट पी एम विश्वकर्मा व पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा,मऊ रहे,जिन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना को पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। तकनीकी सत्र में अनिल कुमार सिन्हा, एलडीएम,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,मऊ द्वारा योजना से संबंधित वित्तीय सहायता,प्रशिक्षण, टूलकिट एवं ऋण सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विपणन सहयोग विषय पर ज्योति,ब्रांच मैनेजर, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक,मऊ द्वारा जानकारी साझा की गई। वहीं पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग पर प्रशांत विश्वकर्मा,शोधार्थी,डिजाइन इनोवेशन सेंटर,बीएचयू,वाराणसी ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में वी. के. राणा,सहायक निदेशक, ब्रांच एमएसएमई-डीएफओ, वाराणसी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।कार्यक्रम में योगेंद्र यादव अखिलेश कुमार,गोपाल दुबे, डी०पी०एम०यू पी०एम०विश्वकर्मा, अभिषेक शर्मा,द्वारिका मिश्रा,रमेश यादव,सतेन्द्र,आर्यन्त,राजकुमार, शिवकुमार,विकास,श्रीप्रकाश प्रहालाद यादव,आदित्य एवं लगभग 150 पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी उपस्थित आदिं उपस्थित रहे।