टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत में अब कुछ दिन ही बचे हैं। 7 फरवरी से आईसीसी के इस मेगा इवेंट का आगाज होगा। भारतीय टीम अपने पहले मैच में अमेरिका से भिड़ेगी। हालांकि, फैंस को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली जंग इंतजार है। यह महामुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।
मुकाबले का प्रोमो आया सामने
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारत-पाकिस्तान मैच का प्रोमो आया है। इसमें साफ कर दिया गया है भारतीय टीम एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए तैयार है। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी किया गया यह प्रोमो पाकिस्तान द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में जारी किए गए वीडियो का सीधा जवाब है। इस वीडियो में भारत से जुड़े 'नो हैंडशेक' के विवाद का जिक्र किया गया था।
अब कोई राइवलरी नहीं है
स्टार स्पोर्ट्स के प्रोमो में भारतीय यूट्यूबर अभिषेक मल्हान और भारतीय जर्सी पहने फैंस नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक पाकिस्तानी फैंस के साथ हंसी-मजाक का सीन दिखाया गया है। इस दौरान भारतीय फैंस साफ कर देते हैं कि इंडिया-पाकिस्तान के बीच अब कोई राइवलरी नहीं है। भारत अब 8-1 के लिए तैयार है। पाकिस्तानी फैन इसका जवाब तक नहीं दे पाता है।
एशिया कप में 3 बार मात दी
पिछले साल एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने राइवलरी की बातों को सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब कोई राइवलरी नहीं रह गई है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 बार टक्कर हुई थी और हर बार बाजी भारतीय टीम ने मारी थी। ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर 4 में और फिर फाइनल में भारत ने जीत दर्ज की थी।
भारतीय टीम का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप के दौरान अब तक 8 बार टक्कर हुई है। इस दौरान भारत ने 7 मैच जीते हैं। वहीं पाकिस्तान टीम 1 ही मुकाबला जीत सकी है। अब भारतीय टीम की नजर 8वीं जीत पर है। दोनों टीमों के बीच 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। मैन इन ब्ल्यू ने 12 बार बाजी मारी है। वहीं मैन इन ग्रीन 3 मैच ही जीत सकी। 1 मैच टाई रहा था।