धीरज, देवल संवाददाता, आजमगढ़। शहर के हरवंशपुर स्थित एक वाटिका के सभागार में इंडियन पैरामेडिकल एसोसिएशन द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों के लिए चिकित्सक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी रामसूरत राजभर व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल का ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी रामसूरत राजभर ने संगठन की मांगों पर सहमति जताते हुए कहा कि पांच सूत्री मांग बिल्कुल जायज है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री जी से भेंटकर मेरी कोशिश रहेगी कि संगठन की आवाज को ऊपर तक पहुंच सकें ताकि मांगो ंके बाव आवश्यक कदम उठाए जाए। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण चिकित्सकों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए इंडियन पैरा मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एच.जी.विश्वकर्मा ने बताया कि कोरोना काल के समय जब हायर मेडिकल सेंटर द्वारा अपने हाथ खड़े कर लिए गए थे। उस संकट की घड़ी में ग्रामीण चिकित्सकों व पैरामेडिकल के चिकित्सकों ने अपने जान जोखिम में डालकर मरीजों की जान को बचाने का काम किया उन चिकित्सकों का संगठन परिवार ने सम्मानित करने का काम किया है और उन्हें सम्मान देकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उसी कड़ी में उन्होंने बताया कि हमारे पांच सूत्री मांगे हैं, जो की काफी दिनों से लंबित हैं। जिसको हम लोगों ने ज्ञापन के देकर मुख्य अतिथि के माध्यम से प्रदेश सरकार के समक्ष रखने का प्रयास किया है। ग्रामीण चिकित्सकों को भी शिक्षामित्र की ही तरह चिकित्सा मित्र बनाया जाए।
अन्य वक्ताओं में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल, डा मनीषा मिश्रा, मानसिक रोग विशेषज्ञ नितिश यादव, डा एके जैसवारा, चिकित्साधिकारी डा धनंजय पाण्डेय, डा हरेन्द्र यादव आदि रहे।
समारोह में सौरभ उपाध्याय, डा आरके भारद्वाज, दिनेश कुमार, राजकुमार, धर्मनाथ, पंकज कुमार, प्रवीण यादव, राणा प्रताप, राकेश कुमार यादव, मोहम्मद अब्दुल्ला, संतोष सिंह गौतम, हरिश्चन्द यादव, आकाश विश्वकर्मा, प्रमोद यादव, अनिल यादव, रामकेश यादव, मोनू विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।