इसके बाद रक्तदान दुर्गेश यादव और कुणाल मौर्य के नेतृत्व में युवा संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
जिसमें आजमगढ़ सांसद-श्री धर्मेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष- हवलदार यादव,विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष- विजय यादव उपस्थित थे।
इसके बाद समाजवादी पार्टी कार्यालय, आजमगढ़ पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की 85 वीं जयंती उनके मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई।
पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धेय नेताजी के मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव जी ने नेताजी के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि नेताजी दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों,महिलाओं, छात्रों, नौजवानों, किसानों के हक और अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे।
उन्होंने हमेशा सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी श्रद्धेय नेताजी के बताए रास्ते पर चलकर ही देश के हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली व तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा।
माननीय सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने जिस तरीके से हमें सांसद बनाया है और जिस तरीके से मंदिर में पुजारी भगवान की सेवा करता है उसी प्रकार से मैं आजमगढ़ की जनता का सेवा करता रहूंगा। और उन्होंने कहा कि नेताजी के व्यक्तित्व व कृतिक को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनके विचार सदियों तक अमर रहेंगे।
माननीय सांसद जी ने साहित्यकार व कवि प्रभु नारायण प्रेमी, साम्यवादी विचारक जयप्रकाश नारायण, शिब्ली मंजिल के विद्वान उमर साहब व दलित चिंतक जीएस प्रियदर्शी का साल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में लालगंज सांसद- दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव,विधायक डॉ संग्राम यादव, नफीस अहमद, पूजा सरोज, पूर्व सांसद-नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली,पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा,पूर्व मंत्री डॉ रामदुलार राजभर, नगर पालिका अध्यक्ष-सरफराज आलम उर्फ मंसूर,पूर्व विधायक- श्याम बहादुर सिंह यादव, अजीत कुमार राव, विवेक सिंह,संतोष कुमार गौतम, अब्दुल्ला,देवनाथ साहु,प्रदीप यादव, राजेश यादव, लालचंद मास्टर, सोमनाथ यादव, अबू आसिम,वसीमुद्दीन अहमद, धनराज यादव, जगदीश यादव,सुरेंद्र यादव गौरव यादव रिंकू,ओम प्रकाश राय, सुशील आनंद, जगदीश प्रसाद, श्याम देव चौहान, गुड्डी देवी, सूरज राजभर, अरविंद यादव,सोहराब अहमद, कमलेश यादव गायक, भोला यादव कवि, हंसराज चौहान, अनुराग यादव, इंजीनियर लालचंद यादव,डॉ अनीता चौधरी, मीनू भारती, निशांत राय टीपू, संदीप रजत सेठ आदि
समाजवादी पार्टी के नेता,पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता- जिला अध्यक्ष- हवलदार यादव ने किया कार्यक्रम का संचालन- जिला महासचिव हर प्रसाद दुबे ने किया।