आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर। मोहसिन स्मारक वाद-विवाद प्रतियोगिता-2024 रज़ा डीएम शिया इंटर कालेज में मंगलवार को विद्यालय के संस्थापक स्व. सै. मो. मोहसिन साहब की स्मृति में आयोजित हुई। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय था- जातिगत आरक्षण सामाजिक समरसता के लिए आवश्यक है जिसमें जनपद की 20 से अधिक विद्यालयों के टीमें अपने विद्यालय के अध्यापक के साथ उपस्थित हुई। सर्वाधिक अंक सेंट जेफर्स स्कूल ने प्राप्त कर ट्राफी पर कब्जा किया। व्यक्तिगत रूप से प्रथम स्थान सेंट जेफर्स कलेज की कुलसूम फात्मा, द्वितीय स्थान तारा कान्वेंट की अपूर्वा मिश्रा एवं तृतीय स्थान जनक कुमारी इंटर कालेज की वैष्णवी मिश्रा ने प्राप्त किया और सान्त्वना पुरस्कार साजिदा गर्ल्स की मारिया बानो तथा विशेष पुरस्कार मिर्जा अनवर बेग इंटर कलेज के छात्र मो. हस्सान ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त तारा कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कलेज, साजिदा गर्ल्स, कमला नेहरू, ब्लास्म्स, मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका, तारा कान्वेंट, जनक कुमारी, बीआरपी इंटर कालेज आदि विद्यालयों के छात्रों ने भी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। निर्णायक मंडल में पूर्व प्रघानाचार्य सै. मो. हसन, सूबेदार यादव एवं दया शंकर सिंह थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह-जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार उपाध्याय ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक सै. नजमुल हसन नजमी ने किया एवं प्रधानाचार्य डा.अलमदार नज़र ने विजेता छात्र-छात्राओं एवं विद्यालयों की घोषणा की। संचालन साहित्यिक समिति के सचिव हसन सईद व अध्यक्ष ज़ाकिर वास्ती ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सैयद मो. अब्बास, शमशाद हुसैन, हसन मेहदी खां, कुमैल हैदर, आज़म खान, मो. रज़ा, असगर मेहदी, वसी अहमद, जमीरूल हसन, नागेंद्र यादव, जुहैब हसन, मो. मारूफ़, एकरार हुसैन, हरेंद्र यादव, नबी हैदर मुदस्सिर इकबाल, वीएन पाण्डेय, अंजुम सईद, आमिर मेंहदी आदि तमाम लोग उपस्थिति रहे।