आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर। खेतासराय उपखण्ड के अन्तर्गत खेतासराय के क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा विस्तृत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। अभियान का मुख्य नेतृत्व संतोष कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-शाहगंज द्वारा किया जा रहा था। इस अभियान में मुख्य रूप से 4 टीमें गठित की गयी थी जिसमें प्रत्येक टीम में 20 विद्युत कर्मी मौजूद थे। प्रत्येक टीम की नेतृत्व उपखण्ड अधिकारी, खेतासराय, विनोद कुमार, उपखण्ड अधिकारी, शाहगंज धमेन्द्र कुमार एवं उपखण्ड अधिकारी, सुइथाकला सतीष कुमार सिंह एवं अवर अभियंता खेतासराय संजय लाल प्रजापति द्वारा किया जा रहा था। यह अभियान 19 एवं 20 नवंबर को उपखण्ड खेतासराय में ही चलाया जायेगा। 19 नवंबर को कुल 400 कनेक्शन चेक किये गये जिसमें 120 बकायेदारों की लाइन काटी गयी तथा 14 उपभोक्ताओं का मीटर बाईपास पर एफआईआर दर्ज कराया गया एवं 52 उपभोक्ताओं का बकाया मौके पर 4.50 लाख रुपया जमा कराया गया तथा 44 लोगों का विधा परिवर्तन एलएमवी-1 से एलएमवी-2 किया गया एवं 34 लोगों का विद्युत भार 40 किलोवाट बढ़ाया गया। 50 उपभोक्ताओं के मीटर बाहर किये गये तथा 14 लोगों के परिसर मीटर स्थापित किया गया तथा 24 उपभोक्ताओं स्टोर रीडिंग 2.05 लाख यूनिट चार्ज किया गया।