‘पर ड्राप मोर क्राप’ माइक्रोइरीगेशन योजनान्तर्गत जिला उद्यान अधिकारी द्वारा योजना से होने वाले लाभ यथा- पानी, श्रम एंव समय की बचत तथा उत्पादन में वृद्धि की बात बतायी गयी एंव योजनान्तर्गत लघु सीमान्त कृषक को ड्रिप एंव मिनी स्प्रिंकलर में 90 प्रतिशत तक एंव पोर्टेबल पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी अनुमन्य है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा योजना का प्रचार-प्रसार कर कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाये। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की समीक्षा करते हुए उद्यमियों के पंजीयन बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही साथ बैठक में प्रतिभाग कर रहे एलडीएम को निर्देशित किया गया कि बैंकों के मैनेजरों से समन्वय स्थापित कर योजनान्तर्गत लम्बित आवेदनों का अतिशीघ्र निस्तारण किया जाये। साथ ही साथ उद्यमियों एवं किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित लाभार्थी कृषकों यथा-केला कृषक संजीत सिंह डब्बू एवं मिनी स्प्रिंकलर के लाभार्थी कृषक संतोष कुमार सिंह व उद्यमी शन्नो सिंह द्वारा योजना का फीड बैक लिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा व उप निदेशक कृषि, एलडीएम जिला कृषि अधिकारी आदि अधिकारीगण डीआरपी एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहें।