देवल संवाददाता। लालगंज (आजमगढ़) स्थानीय विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर स्थित परिसर में ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान ,पंचायत सदस्य , अभिभावक व अध्यापक उन्मुखीकरण व कार्यशाला का आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी लालगंज श्याम प्रताप सिंह व खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षाधिकारी लालगंज बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी लालगंज श्याम प्रताप सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पहली जनसंख्या , सीखने की (फर्स्ट जेनरेशन लर्नर ) जो अत्यंत गरीब व पिछड़े है । उन्ही अभिभावकों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है । उनकी शिक्षा दीक्षा का ध्यान अत्यधिक रखना चाहिए । इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी लालगंज आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मेरे कार्यकाल में विकासखंड लालगंज स्थित समस्त विद्यालयों के भौतिक अवस्थापनाओं का संतृप्तिकरण कराया जा रहा है । जिन विद्यालयों में अभी कुछ कार्य शेष रह गए हैं उन्हें भी पूर्ण कर लिया जाएगा । खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे डीबीटी , मध्यान भोजन योजना ,फल वितरण योजना ,निपुण भारत योजना ,राष्ट्रीय आविष्कार परीक्षा योजना ,परख योजना ,के बारे मे बताया । मुख्यअतिथि द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया । कार्यक्रम का संचालन डाक्टर सत्य प्रिय सिंह ने किया । कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर व प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद यादव , विनय सिंह , इंद्रसेन सिंह , अतुल सिंह , संजीव सिंह , धनंजय सिंह, श्यामकन्हैया , उमेश तिवारी, शारदा , मीरा , राजकुमारी , तनुजा,ज्योति मीनाक्षी, बंदना, सरोज बाला सहित अन्य अध्यापक , प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे ।