देवल संवाददाता। लालगंज आजमगढ़ में बाल विकास परियोजना अधिकारी संघ का निर्वाचन बृहस्पतिवार को आजमगढ़ जिला कार्यालय पर कराया गया जिसमें आजमगढ़ के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी की उपस्थिति में निवर्तमान संरक्षक/ निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार की देखरेख में संगठन के पदाधिकारी का निर्वाचन किया गया जिसमें सुजीत कुमार संरक्षक ,रामनिवास सिंह अध्यक्ष, भैया लाल उपाध्यक्ष, उमेशचंद पांडेय सचिव , मोहम्मद जुनैद कोषाध्यक्ष, इफ्तेखार अहमद, असरार अहमद, सुनील कुमार ,बाबूलाल,रामअवतार राम ,को सदस्य नामित किया गया बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई सीडीपीओ संवर्ग के वेतन विसंगति, संवर्ग के कैडर रिव्यू, ग्रेड पे, व सीडीपीओ द्वारा ops पुरानी पेंशन की की बहाली की मांग की गई यह जानकारी निवर्तमान अध्यक्ष रामनिवास सिंह ने दी