देवल संवाददाता, लालगज (आजमगढ )| स्थानी तहसील के ई-शान पब्ल्कि स्कूल रोहुवा मुस्तफाबाद, आजमगढ़ में आज नेहरू जी का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षको द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा से शुरू हुई जिसके बाद स्कूल के निदेशक श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने नेहरू जी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण करते हुये कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बच्चो से बहुत स्नेह रखते थे इसलिये उन्हें प्रेम से बच्चे चाचा नेहरू कहते थे। इस दौरान मंच पर बच्चो के लिए शिक्षकों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये तथा स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चो के बिच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक वर्ग 10 रनो से विजयी रहे साथ ही स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री दुर्गेश कुमार मिश्रा जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया, इस अवसर पर स्कूल के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकायें उपस्थित रहें।