देवल संवाददाता। लालगंज (आजमगढ़ ) स्थानीय नगर लालगंज में 14 नवंबर को सेंट जेवियर्स स्कूल लालगंज में चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षको द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा से शुरू हुई जिसके बाद स्कूल के निदेशक सुभाष चंद्र ने चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुये कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बच्चो से बहुत स्नेह रखते थे इसलिये उन्हें प्रेम से बच्चे चाचा नेहरू कहते थे। इस दौरान मंच पर बच्चो के लिए शिक्षकों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये, कार्यक्रम का संचालन राजेश दीक्षित ने किया इस इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वीणा सिंह प्रधानाचार्य, अंजली सिंह,प्रतिमा, प्रमोद गुप्ता, नीलम राय,हिना खान, सुधीर सिंह, एवं विद्यालय की समस्त छात्र छात्राएं एवं अध्यापक उपस्थित रहे