आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को पूर्व छात्र सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवप्रकाश यादव उप जिलाधिकारी भदोही और विशिष्ट अतिथि संस्कृति गुप्ता प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बलिया रहीं। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हाई स्कूल में 80% से अधिक अंक आने वाले 14 छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व छात्र के नाते समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए अमित चौबे, विवेक अग्रहरी, अभिषेक मयंक को सम्मानित किया गया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश ने कराया। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में आर्यन प्रजापति, आर्यन साहू, रुद्र चौबे, आदित्य जैसवारा, रिया यादव, सृष्टि कुमारी, राज यादव, आदित्य गुप्त, आशीष यादव, अवधेश चौबे, आर्यन सिंह, नव्या गुप्ता और खुशी मौर्या रहीं। प्रबंधक उमेश सिंह ने सभी का स्वागत किया। संयोजक राहुल सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, धर्मेंद्र प्रसाद गुप्त, धर्मेंद्र जायसवाल, अजीत सोनकर, संतोष मौर्य आदि उपस्थित रहे।