आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर। नगर के शाहगंज पड़ाव स्थित तंदूरी दरबार बैंक्वेट हाल में फलाह वेलफेयर ट्रस्ट रजि. के तत्वावधान में 9 नवम्बर डॉ. अल्लामा इक़बाल का जन्मदिन विश्व उर्दू दिवस के रूप में एवं 11 नवम्बर मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्मदिन शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। अध्यक्षता मशहूर शायर अहमद निसार जौनपुरी ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सरफ़राज़ खान चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत जफराबाद उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नोमान खान चेयरमैन सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल रहे। सर्व प्रथम संस्था ने मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज की छात्रा रोज़ी अंसारी को एम ए उर्दू में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया।तत्पश्चात बउपस्थित वक्ताओं ने उर्दू व शिक्षा की उन्नति के लिये अपनी अपनी बातें रखी।
मुख्य वक्ता डॉ. नोमान खान ने कहा कि उर्दू भाषा हमारी न सिर्फ हमारी भाषा बल्कि हमारी संस्कृति और हमारी पहचान हैं। उन्होंने कहा कि आज हम ने अंग्रेजी के चक्कर में उर्दू भाषा को बोलना छोड़ दिया है, जिसकी वजह से हमारी संस्कृति और पहचान को काफ़ी नुक़सान हुआ है।
डॉ. मोहम्मद चांद बागवान ने शिक्षा की अहमियत पर बात करते हुए कहा कि मुसलमानों में शिक्षा को लेकर भले आज जागरूकता की कमी हो, लेकिन इस्लाम के मानने वालों में इब्न ए सीना और मूसा अल ख्वारिज्मी जैसे विद्वानों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। इसके अतिरिक्त शायर अहमद निसार जौनपुरी, मौलाना अनवार अहमद क़ासमी, डॉ. सैफ हुसैन खान, रोज़ी अंसारी, मुहम्मद मुज़म्मिल खान, डॉ. सरफ़राज़ खान ने भी प्रोग्राम को संबोधित किया। संचालन मज़हर आसिफ़ ने किया। अंत में संयोजक अजवद क़ासमी ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर संरक्षक अनवारुल हक़ अनवार दुलारे, मोनिस जौनपुरी, अकरम जौनपुरी, अहमद हफ़ीज़, अंसार जौनपुरी, डॉ. अरीबुज़्ज़मां, डॉ. फ़ैज़ अहमद, डॉ. फ़हीम अहमद, क़ाज़ी फ़ैज़ अहमद, शाहनवाज़ मंज़ूर, आरिफ़ खान, इरफान इक़बाल, मोहम्मद मुज़म्मिल, सलिमुल्लाह खान, डॉ अर्शी, मेराज खान, अलमास अहमद, अबुज़र शेख़, अज़हरुद्दीन, मोहम्मद अली, रोज़ी अंसारी, अज़ीज़ फरीदी, डॉ. अब्दुल क़य्यूम समेत आदि उपस्थित रहे।