देवल संवाददाता, मऊ। रतनपुरा। रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर एक युवक की दर्दनाक मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। घटना रविवार की प्रातः 5:30 बजे की लगभग की है।बताया जाता है कि प्रियांशु 22 वर्ष पुत्र अशोक राजभर मऊ कोतवाली थाना क्षेत्र के नंदू पोखरा देवपरा का निवासी थे। वह अपनी मां गीता राजभर को छठ की पूजा कराने के लिए अपने ननिहाल रतनपुरा राजभर बस्ती में आये थे। वह जूडो कराटे और जिम्नास्ट के बेहतरीन खिलाड़ी थे। प्रियांशु राजभर प्रातः 5:30 बजे के लगभग 01025 डाउन दादर बलिया स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर स्टेशन मास्टर नितेश कुमार मिश्रा ने जीआरपी बलिया और हलधरपुर पुलिस को मेमो भेज कर सूचित कर दिया। मृतक कुल तीन भाई थे। जिसमें से एक की मौत पहले ही पोखरी में डूबने से हो गई,और दूसरे की भी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई।जिससे पूरे परिवार में वज्रपात की स्थिति पैदा हो गई है। पूरा परिवार सदमे में है। जीआरपी पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उसका अंत्य परीक्षण हेतु पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।