देवल संवाददाता,मऊ। सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की अक्टूबर माह की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग जारी कर दी गई है। जनपद मऊ ने टॉप टेन में स्थान बनाते हुए सातवां स्थान प्राप्त किया। रैंकिंग हेतु निर्धारित कुल 10 अंकों में से 9.23 अंक प्राप्त किया जो कुल का 92.30 प्रतिशत है। प्रदेश स्तरीय जारी इस रैंकिंग में महाराजगंज ने 94.20 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अंबेडकर नगर ने 94.10 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इस सूची में दूसरा तथा जालौन में 93.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। रैंकिंग में सबसे खराब प्रदर्शन जनपद बहराइच का रहा,जिसने निर्धारित कुल अंकों का 84.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में अंतिम स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने विकास कार्यों की प्रदेश स्तरीय जारी रैंकिंग में जनपद के टॉप टेन में शामिल होने पर विकास विभाग से जुड़े समस्त अधिकारियों को बधाई दी तथा आगे भी विशेष प्रयास कर जनपद को टॉप 3 में शामिल करने को कहा।