दैनिक देवल, डाला सोनभद्र । नगर समेत आस-पास के क्षेत्रों में हेरोइन जैसे खतरनाक नशे के निशाने पर केवल युवा पीढ़ी है। यह जानते हुए भी कि नशा सेहत के लिए न सिर्फ खतरनाक है बल्कि यह खुद व परिवार को बर्बाद कर देता है। इसके बाद भी युवा वर्ग नशे के दलदल में फंसता ही जा रहा है। सूत्रों की मानें तो नशे का साजो-सामान बेचने वाले गली-गली में सक्रिय हैं। इनके निशाने पर जवानी की दहलीज पर कदम रख रहे युवा हैं, जिन्हें वह पहले,मौज-मस्ती में नशे का आदी बना रहे। जब वह पूरी तरह से लती हो जा रहे तो उन्हें नशे की पुड़िया बेचकर मोटा पैसा कमाकर मालामाल हो जा रहे हैं। यही कारण है कि नई पीढ़ी के युवा तेजी से नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। नशाखोरी का शिकार हो चुके युवा अपने साथ ही अपने परिवार के लिए भी मुसीबत बन रहे हैं। नशे की लत में पड़़कर अपनी सेहत, शोहरत, पैसा और प्रतिष्ठा तक दांव पर लगाने को तैयार हैं। नशे की लत का शिकार होने वाले युवाओं की इन बुरी आदतों के चलते उनका परिवार बबार्दी की कगार पर पहुंच जाता है। जानकारों की मानें तो क्षेत्र में कई हेरोइन विक्रेता सक्रिय हैं, जो पुलिस की आंखों में धूल झोंक मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं । पूर्व में एनडीपीएस में जेल जा चुके महिला व पुरुष तस्करों की पुलिस के पास उनकी सूची भी मौजूद है, इसके बावजूद कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होने से तमाम लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। लोगों की मानें तो अगर समय रहते इस पर रोक नही लगा तो यह क्षेत्र उड़़ता पंजाब की तौर पर बनते देर नहीं लगेगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि यहां का युवा नशे की गर्त में डूबता जा रहा है। यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है कि हेरोइन का महंगा नशा युवाओं और उनके परिवार को बर्बाद कर रहा है। नशे के अवैध कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। समाजसेवी सुधीर सिंह ने कहा कि पत्रकार व पुलिस के साथ समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर जब तक नशे के खिलाफ खड़े नहीं होंगे तब तक यहां से यह कुरीति खत्म नहीं होगी। इसके लिए नगर वासियों को एक साथ लड़ना होगा। डाला चढ़ाई निवासी मुख्खन ने कहा कि नशे की गिरफ्त में आकर देश के भविष्य कहे जाने वाले युवा खुद की जिंदगी के साथ परिवार को बर्बाद कर रहे हैं । समय रहते अगर अवैध नशे के कारोबार पर अगर लगाम नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में इसका परिणाम बहुत ही भयावह होगा। बाड़ी निवासी सिंगारी देवी ने कहा कि हेरोइन का नशा यहां के लोगों को इस कदर बर्बाद कर रहा है कि परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। हेरोइन विक्रेताओं का जब तक जड़ से पुलिस सफाई नहीं करेगी, तब तक पता नहीं कितने घरों के बच्चे इसकी लत में आकर बर्बाद होते रहेंगे।
नशे की लत में पड़कर बर्बाद हो रहे युवा, तबाह हो रही गृहस्थी, नागरिकों ने जतायी चिंता, कहा नशीले पदार्थ के कारोबारियों पर हो कड़ी कार्रवाई
नवंबर 25, 2024
0
Tags