दैनिक देवल ,घोरावल सोनभद्र।घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां मिश्र गांव का मामला, ससुरालियों पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप
सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां मिश्र गांव में तीन सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी विवाहिता की रविवार को बीएचयू में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है। घटना से नाराज लोगों ने सोमवार को जिला अस्पताल लोढ़ी गेट के सामने चक्काजाम कर कार्रवाई की मांग की। सूचना पर सीओ डा. चारु दृवेदी व कोतवाली प्रभारी सतेंद्र राय मौके पर पहुंच नाराज लोगों को समझाकर शांत कराते हुए यातायात बहाल कराया। पुलिस की मानें तो रॉबर्ट्सगंज के पूरब मोहाल निवासी खुशहाल देव पांडेय की बेटी आकांक्षा की शादी घोरावल क्षेत्र के मझिगवां मिश्र गांव में प्रदीप के साथ छह साल पहले हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। पिछले कुछ महीने से परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच कुछ दिन पूर्व भोर में परिवार के लोग सो रहे थे। उसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों विवाहिता झुलस गई। परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और तत्काल घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से जिला अस्पताल फिर वहां से बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार चल रहा था। इस बीच मायके के लोगों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था। आरोप था कि दहेज के लिए ससुराल के लोगों ने उसकी बेटी को आग लगाया। मामले में पुलिस ने पति प्रदीप समेत कई के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था। इस बीच रविवार को वाराणसी स्थित बीएचयू में इलाज के दौरान आकांक्षा की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोग शव लेकर लोढ़ी स्थित मोर्चरी पहुंच ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल के सामने चक्काजाम कर दिया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। वहीं सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।