देवल संवाददाता। लालगंज आजमगढ़ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को पंख पोर्टल मेला के अन्तर्गत सपनो की नई उडान कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव , पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज अमित कुमार त्रिपाठी व प्रधानाचार्या अनुराधा गौतम ने फीता काटकर , मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित किया । राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर मे पंख पोर्टल मेला मे स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग , नगर पंचायत , पुलिस विभाग , ब्यूटीशियन , पार्लर व समाज सेवी सहित अभिभावकों ने उपस्थित होकर छात्र - छात्राओ को कैरियर बनाने के लिए शिक्षा के साथ- साथ समाज मे रहन सहन के बारे मे बताया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाचार्या डा0 कुसुम श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ सेवा भाव का ज्ञान होना जरूरी है । किसी भी गरीब की सेवा करना भी एक कार्य है। छात्र छात्राओ को मनोरंजन के साथ स्वस्थ्य शरीर के लिए खेलना भी अति आवश्यक है। शिक्षा का मुख्य उद्देश्य हमें समाज में अच्छी तरह से रहना सीखना है । पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज अमित कुमार त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को विद्यालय सहित आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई को परिवार , विद्यालय की शिक्षिकाओ , सहित मुझसे बिना झिझक के साझा किया जाय। पढ़ाई मे होने वाली रुकावट की समस्या का हर सम्मभव प्रयास किया जायेगा । इस अवसर पर अनुराधा गौतम प्रधानाचार्या , प्रीति, नेहा उपाध्याय , अकाक्षा पाण्डेय एस आई , कविता सिंह , लक्ष्मी , सविता सिंह , अर्पिता , सुशील कुमार , संजय सिंह , सुमित श्रीवास्तव सहित अन्य अध्यापिका , कर्मचारी , अभिभावक व छात्राए उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन डा0 सुनीता यादव ने किया ।