संतोष मिश्रा, देवल संवाददाता। आजमगढ़ जिले के विकास खंड कोयलसा के धन्धारी गांव में पशु चिकित्सालय का निर्माण तो कराया गया है जो लाखों लाख रुपए की कीमत से कराया गया है लेकिन खंडहर के स्थिति में पड़ा है जिस पर जिम्मेदार अधिकारी शिकायत पर ध्यान नहीं देते हैं अगल-बगल के लोग पशु को चिकित्सा के लिए दसों किलोमीटर दूर लेकर जाते हैं लेकिन यहां पर कोई उनको सुविधा नहीं मिलती जिससे पशुओं की चिकित्सा कराई जा सके इलाज कराया जा सके इस संबंध में कई बार तहसील दिवस के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जब इस संबंध में एसडीएम बुढ़नपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है मामले की जांच कर जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी वहीं इसी गांव के अमरनाथ सिंह भानु प्रताप सिंह आदि लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द इस पशु चिकित्सालय का अच्छे तरीके से निर्माण हो जाए और अस्पताल की शुरुआत की जा सके जिससे अगल-बगल के लोगों को सुविधा का लाभ मिल सके।