देवल संवाददाता। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल संवाद की शुरुआत की गई जिसके क्रम में दिनांक- 05.11.2024 को पुलिस अधीक्षक द्वारा हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद के कई स्कूलों के बच्चों के साथ संवाद किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा करियर, नए कानून, शासन की व्यवस्थाएं, पुलिस कार्य की कार्य पद्धति, सुरक्षा व अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही साइबर क्राइम सहित तमाम विषयों पर बच्चों को जानकारी दी गयी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून और अपराध के तौर तरीकों को लेकर बच्चों के सवालों को जवाब दिया गया बच्चे अपने और अपने आसपास के समस्याओं और पुलिस सहयोग आदि को लेकर भी चर्चा किया गया।
इस दौरान सरकार सामाजिक बदलाव और उनकी अहमियत मोबाइल आदि सावधानी पूर्वक आदि प्रयोग करने की भी जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में ज्योति निकेतन, स्कूल जीडी ग्लोबल स्कूल, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, प्रतिभा निकेतन स्कूल, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल, वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, सर्वोदय पब्लिक स्कूल आदि के बच्चे शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सदर अनन्त चन्द्रशेखर, दैनिक जागरण के ब्यूरोचीफ सर्वेश कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण मौजूद रहें।