आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।मछलीशहर, जौनपुर। नगर के बिहारी महिला महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा एक दिवसीय बाल शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों बच्चों ने बौद्धिक ज्ञान प्राप्त करने के बाद गाजे बाजे के साथ नगर में पथ संचलन किया। इस दौरान बच्चे जिस भी मार्ग से गुजर रहे थे लोग सड़क पर खड़े होकर महिलाएं और युवतियां अपने छतों से बच्चों पर पुष्पवर्षा कर हौसला अफजाई करते देखे गए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बताते हैं कि उक्त विद्यालय में आरएसएस द्वारा आयोजित एक दिवसीय बौद्धिक शिविर में बच्चों के रहन-सहन, घर से निकलते समय माता-पिता और बड़ों के पैर छूने, सभी बड़ों का आदर सम्मान करने सहित तमाम शिक्षा दी गई जिसके बाद अंतिम दिन बच्चों ने महाविद्यालय से निकलकर चुंगी चौराहा, सब्जी मंडी मंगलबाजार, सराय, शादीगंज, बरईपार चौराहा, रोडवेज समेत पूरे नगर में पथ संचलन करते हुए महाविद्यालय पहुंचे जिसके बाद शिविर का समापन हो गया। इस दौरान जिला प्रचारक प्रभात जी, नगर प्रचारक दिनेश के अलावा श्रेयश, अरविंद, लव जी समेत तमाम आरएसएस के पदाधिकारी मौजूद रहे।