कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ ,अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
टांडा नगर वासियों के लिए खुशखबरी है आने वाले कुछ दिनों में नगर में बने 30 बेड के महिला अस्पताल में सामान्य प्रसव की सुविधा गर्भवती को मिलने लगेगी। इससे आस-पास की महिलाओं को प्रसव पीड़ा के दौरान आसानी से इलाज मिल सकेगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।नगर पालिका टांडा की आबादी लगभग डेढ़ लाख है। आस पास के गांव को मिला लिया जाय तो लगभग तीन लाख की आबादी की महिलाओं को प्रसव पीड़ा के दौरान सीएचसी टांडा,अर्बन पीएचसी मुबारकपुर के अलावा मातृशिशु विंग में इलाज के लिए जाना पडता है। कोविड के समय में बनकर तैयार 30 बेड के महिला अस्पताल का चयन भर्ती के लिए किया गया। कोविड के समाप्त होने के बाद से इसे महिलाओं व बच्चों के इलाज के लिए शुरू कर दिया गया। बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने सामान्य प्रसव के सभी उपकरण भी उपलब्ध कर दिए हैं।सीएचसी प्रभारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में दो महिला चिकित्सक डॉ. मोहसिना खातून, डॉ. गुलराना नेयाज के अलावा तीन स्टाफ नर्स स्वीटी शुक्ला, विशाखा कान्तू व रेनू की तैनाती है। फार्मासिस्ट कमलेश यादव, लैब सहायक राजकुमार और चार चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की भी तैनाती है। बताया कि अस्पताल में प्रसव होने से टांडा नगर के अलावा आस -पास के लोगों को भी इलाज में काफी आसानी मिलेगी।महिला अस्पताल टांडा में आचार संहिता समाप्त होने के बाद सामान्य प्रसव कराया जाएगा। सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। -डॉ. राजकुमार, सीएमओ