कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक को थाना को0 आलापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर शनिवार को थाना आलापुर जपनद अम्बेडकरनगर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जीशान पुत्र मो0 वसीम निवासी माडरमऊ थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 26 वर्ष को मुखविर खास की सूचना पर ग्राम बाभनपुर उसके किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया। बाद में गिरफ्तारी अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।
बता दें कि उपरोक्त अभियुक्त की पत्नी ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि बीते 12 नवंबर को उसके पति ने उसके एक माह की पुत्री को कहीं लेकर चले गए। पत्नी ने पति के ऊपर पुत्री की हत्या की आशंका जाहिर की थी। उपरोक्त अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया जिस पर अभियुक्त ने यह बात स्वीकार किया कि वह अपनी एक माह की पुत्री को विडहर घाट पुल से नदी में फेंक दिया है।